दादरी विधायक ने बूथ अध्यक्षों को मास्क दिए,शहर के लोगो का लिया।

ग्रेटर नॉएडा : दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने अल्फा वन और अल्फा दो के बूथ अध्यक्षों को मास्क दिए और कहा गया कि अपने बूथ पर वितरण करना है. यह मास्क मंडल अध्यक्ष श्री महेश चंद्र जी के नेतृत्व में बूथ अध्यक्षों को दिए गए बूथ नंबर और अध्यक्ष का नाम धर्म कुमार शर्मा 460 बूथ नंबर, 462 नीरज चौधरी, राजकुमार जी 454 नंबर, जितेंद्र तिवारी जी 457अ, 457, 456 महामंत्री ग्रेटर नोएडा भाजपा गजेन्द्र दत्त डाबरा, गजेन्द्र दत्त को अल्फा 1 और अल्फा 2 के लिये मास्क दिये है दादरी विधायक ने अपने ईमानदार और मेहनती कार्यकर्ताओ को ये काम दिया है उनका कहना है की हमे ज्यादा से ज्यादा लोगो की सहयता करनी है।