कुल संख्या 214 हुई, नोएडा में आज 12 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए…

गौतमबुद्ध नगर में आज कुल 12 संक्रमित मामले सामने आए हैं। कुल 210 रिपोर्ट आई है जिसमें से 12 पॉजिटिव हैं बाकी सभी निगेटिव हैं। नोएडा में अब कुल संक्रमितों की संख्या 214 हो गई है। 12 संक्रमितों में से चार नोएडा सेक्टर-9 के हैं। इनमें दो युवतियां 18 और 30 वर्ष की हैं। जबकि दो पुरुष 50 और 26 साल के हैं। वहीं दो मरीज सेक्टर 19 के हैं जिनकी उम्र 59 और 60 साल है। नोएडा सेक्टर-10 का एक 40 वर्षीय मरीज है। सेक्टर 150 का एक 42 वर्षीय मरीज है। एक 25 वर्षीय युवक याकूबपुर गांव का है। एक 42 वर्षीय पुरुष ग्रेटर नोएडा का है। सेक्टर-22 का एक 60 वर्षीय बुजुर्ग जिसे कल ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसकी आज मौत हो गई है।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share