सरकार द्रारा शराब के ठेकों को खोले जाने का फैसला जनता विरोधी हैं : डाo पूनम वर्मा

 सरकार द्रारा शराब के ठेकों को खोले जाने का फैसला जनता विरोधी हैं : डाo पूनम वर्मा

ग्रेटर नॉएडा : सरकार के इस फ़ैसले से बच्चों तक को भूखा मरना पड़ेगा। लॉकडाउन के चलते प्रदेश में लाखों लोगों के पास ना ही कुछ काम हैं और न ही कुछ ख़ाने को बचा हैं । ऐसे में सरकार ने शराब के ठेकों को और खोले दिया हैं। इसका सीधा असर यह होगा कि जिन लोगों के पास थोड़ा बहुत पेसा बचा हैं उसे शराब पर खर्च कर देंगे और परिवार कि महिलाए बच्चों व अन्य लोग भूखा मरने को मजबूर हो जाएंगे । गरीब लोगों को शराब कि लाईन में खड़ा देख अब मदद करने वाले लोग भी पीछे हटने लगे हैं। लॉकडाउन में लोग घरों में केंद हैं जब ऐसे में उन्हें शराब मिल जाएगी तो घरों में महिलाओं बच्चों व अन्य लोगों के साथ कलेश रोजाना मारपीट का माहौल बना रहे हैं। साथ ही शराब के ठेकों पर लगी भीड़ कोरोना जेसी भयानक बीमारी को न्यौता दें रही हैं । प्रदेश सरकार से अपील हैं कि वह अपने इस फ़ैसले पर विचार कर शराब के ठेकों को बंद करने का आदेश दें। अन्यथा संस्था महिलाओं व बच्चियों पर होने वाले अत्याचारों के ख़िलाफ़ आवाज बुलंद करेंगी।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: