मेट्रो की रोज हो रही स्टेशनों की सफाई, बस अनुमति का इंतजार …

 मेट्रो की रोज हो रही स्टेशनों की सफाई, बस अनुमति का इंतजार …

लॉकडाउन-3 के दौरान मेट्रो सेवाएं 17 मई तक बंद रहेंगी। लॉकडाउन को नहीं बढ़ाया गया या मेट्रो के संचालन की अनुमति मिली, तो इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हाउस कीपिंग स्टाफ स्टेशनों की तमाम जगहों पर रोज सफाई कर रहा है, तो दूसरी तरफ लिफ्ट, एएफसी गेट, एस्केलेटर सहित यात्रियों के आवागमन में इस्तेमाल होने वाली सभी जगहों की साफ सफाई भी की जा रही है। 

मेट्रो की बोगियों के सैनिटाइजेशन के अलावा एसी को भी दुरुस्त कर लिया गया है। उधर, फेज-4 के तहत परियोजनाओं पर भी कुछ जगहों पर काम किया जा रहा है।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: