मूल्यांकन शुरू, जानें कब आएगा रिजल्ट…

कोरोना वायरस के कारण 18 मार्च को CBSE बोर्ड की पूरी हो चुकी परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम रुक गया था. अब बोर्ड परीक्षा नियंत्रक ने तय नियमों के साथ घर से कॉपी चेक करने की इजाजत दे दी है. जानिए बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार इस परीक्षा का रिजल्ट कब तक आएगा.
अब सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की बची हुई परीक्षा 1 से 15 जुलाई में होने के बाद उसकी भी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा. इस शेड्यूल को देखते हुए कहा जा रहा है कि रिजल्ट अगस्त के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है. वहीं दसवीं का रिजल्ट जुलाई के अंतिम में सप्ताह आने की उम्मीद जताई जा रही है.