दीदी की रसोई से आज भी कई सौ गरीब लोगों को मिला भोजन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

 दीदी की रसोई से आज भी कई सौ गरीब लोगों को मिला भोजन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा : दीदी की रसोई वरिष्ठ समाजसेवी का रितू सिन्हा द्वारा गंगेश्वर दत्त शर्मा के सहयोग से शाम के वक्त सेक्टर 16 नोएडा झुग्गी बस्ती व नयाबास सेक्टर 15 नोएडा में 300 खाने के पैकेट जरूरतमंद लोगों में वितरण किया।
खाना वितरण में कुनाल पंडित बरौला, मजदूर नेता मदन प्रसाद, भरत डेंजर, राजकरण सिंह आदि ने सहयोग किया।

गौरतलब है की लॉक डाउन से प्रभावित गरीब जरूरतमंद लोगों को दीदी की रसोई के माध्यम से हर रोज कई सौ लोगों को भरपेट भोजन कराया जा रहा है। और यह क्रम निरंतर जारी है।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: