भारत -संयुक्त अरब अमीरात में हों प्रगाढ़ रिश्ते – रंजन तोमर

 भारत -संयुक्त अरब अमीरात में हों प्रगाढ़ रिश्ते – रंजन तोमर

यूएई के राजदूत से वेबिनार में दिए कई सुझाव , कोरोना काल में अफ्रीका की भी हो मदद


नॉएडा : नॉएडा के समाजसेवी श्री रंजन तोमर ने संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत डॉक्टर अहमद अलबन्ना से हुए एक वेबिनार में हिस्सा लिया एवं ज़रूरी सवाल एवं सुझाव साझा किये। सबसे पहले सुझावों में यह था के भारत और अमीरात के बीच सामरिक और आर्थिक रिश्ते बेहद मज़बूत हुए हैं , जहाँ 80 के दशक में भारत अमीरात का व्यापार साठ मिलियन डॉलर का था वह अब बढ़कर साथ बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है , अमीरात में सबसे ज़्यादा भारतीय प्रवासी हैं , ऐसे में वह वहां की अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति को भी धनि बनाते हैं , ऐसे में कोरोना महामारी में जो जहाँ है ,वहीँ रहे की स्तिथि रखना ही बेहतर होगा , इसके बारे में जब यूएई के राजदूत से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया के अमीरात हाल ही में संयुक्त राष्ट्र को लिखित में यह आश्वाशन दे चुका है के उनके यहाँ कोई भी प्रवासी परेशान नहीं होगा , उन सभी का अपने देश के नागरिकों जैसा ख्याल रखा जाएगा। हालाँकि यदि कोई अपने देश जाना चाहता है तो उसे जाने भी दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा के अमीरात आज जहाँ पंहुचा है उसमें भारतीयों का और भारत का अहम् योगदान है , वह इस बात का सम्मान करते हैं।

रंजन तोमर द्वारा आगे यह सुझाव दिया गया के हाल ही में उन्होंने एक नामी अमेरिकी अख़बार ‘द न्यू यॉर्क टाइम्स’ में छपी खबर के अनुसार अफ्रीका महाद्वीप में वेंटीलेटर की एवं अन्य मेडिकल उपकरणों की भारी कमी है। दस ऐसे देश हैं जिनमें एक भी वेंटीलेटर नहीं है। वसुधैव कुटुम्बकम की सोच रखने वाले महान देश भारत और अफ्रीका के पडोसी और दुनिया में छाप छोड़ने वाले यूएइ को सम्मिलित रूप से वेंटीलेटर, दवाइयां , मास्क , सैनिटाइज़र आदि से इस महाद्वीप के लोगों की मदद करनी चाहिए , राजदूत श्री अलबन्ना इस सुझाव से बेहद प्रभावित दिखाई दिए और उन्होंने कहा के वह भी मानते हैं के दुनिया एक परिवार है और इस प्रकार मित्र देशों की मदद करने के लिए वह ज़रूर भारत के साथ मिलकर प्रयास करेंगे के कोई ठोस रणनीति बनाई जाए।

गौरतलब है के यह वेबिनार कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ यंग लीडर्स नामक संस्था द्वारा करवाया गया जिसमें देश भर से चुनिंदा युवाओं को ही भाग लेने और सवाल करने का मौका दिया गया।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: