24 घंटे में मिले करोना के 6566 नए मरीज, 194 लोगों की मौत…

 24 घंटे में मिले करोना के 6566 नए मरीज, 194 लोगों की मौत…

देश में पिछले 24 घंटों में 6566 नए कोरोना मरीज मिले हैं और इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 158333 हो गई। स्वास्थ्य मंंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 3266 लोग रिकवर हुए हैं और इसके साथ कोरोना से मुक्त होने वालों की संख्या 67692 हो गई है। इस दौरान 194 लोगों की मौत हो गई है और मृतकों की संख्या बढ़कर 4337 हो गई है।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: