899 रुपये में मिल रही हैं मारुति की यह बेहतरीन गाड़ियां…

 899 रुपये में मिल रही हैं मारुति की यह बेहतरीन गाड़ियां…

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की अगर आप कोई भी बेहतरीन गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए केवल हर महीने 899 रुपये चुकाने होंगे. कंपनी ने इसके लिए एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है.इसमें नए कार खरीदारों के लिए flexible finance schemes पेश की गई हैं.

कंपनी की कई गाड़ियां जैसे कि ऑल्टो, बलेनो, स्विफ्ट डिजायर सहित अन्य गाड़ियों पर लोन देने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ करार किया है. मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में बताया कि योजना में ईएमआई का विकल्प शामिल है, जिसके तहत ग्राहक हर साल तीन महीने कम ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं और ग्राहकों के हाथ में आने तक गाड़ी की कुल कीमत का 100 फीसदी तक लोन ले सकते हैं. पहले छह महीने लोन की किस्त प्रति लाख, प्रति माह 899 रुपये से शुरू हो रही है.

इस साझेदारी के बारे में एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘यह उन खरीदारों के लिए फायदेमंद है, जो कोविड-19 महामारी के उन्होंने कहा कि नए कार खरीदार कम डाउनपेमेंट से लेकर कम ईएमआई तक के विकल्प चुन सकते हैं.

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: