बिहार के एक छात्र ने सोनू सूद से लेटर लिखकर लगाई मदद की गुहार..

अब हाल ही में एक छात्र ने एक्टर सोनू सूद से ट्विटर पर पत्र लिखकर गुहार लगाई. छात्र ने अपने लेटर का फोटो शेयर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “सोनू सूद सर मैंने अपने जिले के डीएम को भी मैसेज किया, लेकिन किसी ने कोई रिस्पांस नहीं दिया. मैंने कॉल भी की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. सर यदि आपसे कोई मदद हो तो, मेरी मदद कीजिए.”

छात्र के ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा, “डिटेल्स भेज भाई. पटना बोरिंग रोड पे छोड़ के आऊंगा.” एक्टर सोनू सूद की इस दरियादिली की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं और उनकी सराहना कर रहे हैं. बता दें, सोनू सूद पहले ऐसे एक्टर बने हैं, जो इतनी बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे हैं. एक्टर की सराहना फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ-साथ नेता भी कर रहे हैं.