बिना दहेज की शादी करके समाज को संदेश दिया

ग्रेटर नोएडा : रायपुर बांगर के रामपालसिंह की दो बेटियों की शादी बिना,दहेज बिना बारात के संपन्न हुई, इनमे राजकुमारी की शादी अर्जुन पुत्र देवीसहाय निवासी उपरालसी दादरी, गौतम बुद्ध नगर तथा आशा की शादी दीपक पुत्र बाबूलाल निवासी कासना के साथ बौद्ध रीति अनुसार हुई l लाकडाउन के चलते सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया, जिससे उपस्थित रहे गौतम बुद्ध जनहित सेवा समिति के (अध्यक्ष) सोनू कुमार जाटव, बाबू सागर, नितिन मुखिया. हरीश गौतम. देवा भाई. संदीप सागर, मोनू, रोहित. आदि l समिति द्वारा कराई गई बिना दहेज की ये तीसरी शादी है. जो समाज के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत है