वाजिद खान का कोरोना से हुआ था निधन, अब संगीतकार की मां भी निकली Covid 19 पॉजिटिव…

 वाजिद खान का कोरोना से हुआ था निधन, अब संगीतकार की मां भी निकली Covid 19 पॉजिटिव…

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर वाजिद खान ने केवल 42 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. संगीतकार के निधन के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. इसी बीच इन खबरों ने भी जोर पकड़ा हुआ है कि सिंगर का निधन कोरोना से हुआ. अब हाल ही में यह खबर आ रही है कि वाजिद खान की मां रजिया खान भी कोरोना से संक्रमित हैं और वह इस वक्त मुंबई के चेम्बूर स्थित सुराणा सेठिया अस्पताल में भर्ती हैं. यह वही अस्पताल है, जहां वाजिद खान का निधन हुआ था. 

दरअसल, एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक वाजिद खान (Wajid Khan) की मां रजिया खान अपने बेटे वाजिद से पहले ही कोविड-19 की चपेट में आ गयीं थी. बाद में किडनी और गले के संक्रमण से जूझ रहे वाजिद कोरोनावायरस से संक्रमित हुए. एक शख्स ने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया और साथ ही बताया कि बीमार वाजिद खान की देखभाल के लिए उनकी मां उसी अस्पताल में ठहरी हुईं थीं और ऐसे में वहां इलाज करा रहे अन्य कोरोना मरीजों के संपर्क में आने से वो भी कोरोना के संक्रमण का शिकार हो गयीं.

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: