प्राधिकरण की लापरवाही से घंघोला गांव के लोगों का जीवन हुआ मुश्किल : चौधरी प्रवीण भारतीय

ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव घंघोला का तालाब में इन दिनों गंदगी एवं पानी भर जाने के कारण ओवरफ्लो होकर गांव के मुख्य रास्तों से लोगों के घरों तक जा पहुंचा है जिस समस्या के समाधान कराने के लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक नरेंद्र भूषण को संबोधित पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव घंघोला में तालाब गंदगी एवं पानी से भर गया है और ओवरफ्लो होकर उसका गंदा पानी गांव के मुख्य रास्तों से होकर लोगों के घरों में घुस चुका है यह समस्या पिछले 2 वर्ष से है जिसकी शिकायत पिछले वर्ष भी करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक महोदय को संबोधित पत्र देकर की थी उन्होंने बताया कि नहीं उस समय प्राधिकरण के कर्मचारियों ने तालाब से गंदा पानी पंप के माध्यम से बाहर निकलवा दिया था लेकिन स्थाई समाधान नहीं किया गया जिस कारण यह समस्या जस की तस बनी हुई है जबकि अभी बरसात का मौसम भी पूर्ण रूप से शुरू नहीं हुआ है प्रवीण भारतीय ने कहा कि अगर बरसात का मौसम शुरू हो गया तो स्थिति और भयानक हो जाएगी , वहीं ग्रामीणों का कहना है कि प्राधिकरण तत्काल इस समस्या का समाधान करें अन्यथा ग्रामीण प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर आंदोलन करेंगे