SBI में सेविंग खाता खुलवाने वालों को लगा झटका…

पंजाब नेशनल बैंक के बाद अब देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने ग्राहकों को झटका देते हुए बचत खाते पर ब्याज दरें घटा दी हैँ. इस फैसले से करोड़ों ग्राहकों को झटका लगा है. अब भारतीय स्टेट बैंक में बचत बैंक खातें पर सालाना ब्याज दर 0.05 फीसदी घटाकर 2.70 फीसदी पर आ गई है. बैंक बीते हफ्ते में एफडी पर भी ब्याज दरें घटा चुका है.
बचत बैंक खाते के लिए बैंक के दो स्लैब एक लाख रुपए तक और एक लाख रुपए से अधिक है. अप्रैल में बैंक ने सभी स्लैब में बचत बैंक खाते पर ब्याज दर को 0.25 फीसदी घटाकर 2.75 फीसदी कर दी थी.
एसबीआई ने बीते हफ्ते में एफडी पर ब्याज दरें घटाने का फैसला किया. बैंक ने सभी अवधि की एफडी पर ब्याज दरें 0.40 फीसदी तक घटा दी. नई दरें 27 मई से लागू हो गई हैं.