राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत जनपद में सभी राशन की दुकानों पर राशन किया जा रहा है वितरण।

 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत जनपद में सभी राशन की दुकानों पर राशन किया जा रहा है वितरण।

पारदर्शिता के साथ सभी राशन की दुकानों पर कार्ड धारकों को राशन कराया जा रहा है उपलब्ध

गौतम बुध नगर : कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी जनपद वासियों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह तथा जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा अपने विभागीय कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन एवं मास्क का प्रयोग करने पर विशेष बल दिया जा रहा है ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाकर रखा जा सके। उत्तर प्रदेश सरकार की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत वर्तमान में जनपद की सभी राशन की दुकानों पर राशन वितरण किया जा रहा है। यहां पर सभी दुकानों पर सभी कार्ड धारक सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से अपना राशन प्राप्त कर सकें तथा सभी दुकानों पर मास्क पहनकर कार्ड धारक पहुंचे एवं सभी दुकानों पर सैनिटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था रहे एवं सभी कार्ड धारकों को उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप पारदर्शिता के साथ राशन प्राप्त हो इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में आपूर्ति विभाग तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा निरंतर रूप से राशन की दुकानों पर पहुंचकर औचक रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। राशन वितरण के संबंध में तथा कोविड-19 को लेकर अधिकारियों के द्वारा अपने भ्रमण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखते हुए पारदर्शिता के साथ सभी राशन कार्ड धारकों को राशन प्राप्त हो सके।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: