की‍जिए खरीदारी, बाद में दीजिए पैसा…

 की‍जिए खरीदारी, बाद में दीजिए पैसा…

 पेटीएम ने ‘पेटीएम पोस्टपेड’ सर्विस का विस्तार किया है जिसके बाद अब यह सेवा पड़ोस के किराना स्टोर, रिलायंस फ्रेश, हल्दीराम, अपोलो फार्मेसी, क्रोमा, शॉपर्स स्टॉप जैसे जगहों पर भी उपलब्ध है। यूजर्स विभिन्न बिल भुगतान करने के लिए किराना और घर के जरूरी सामान खरीदने के लिए पेटीएम पोस्टपेड का उपयोग कर सकते हैं। यह सेवा दो NBFC के साथ साझेदारी में पेश की जा रही है, जो पेटीएम ऐप यूजर्स को विभिन्न भुगतान के लिए त्वरित क्रेडिट लाइन की सुविधा देती है।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: