टीवी अभिनेता जागेश मुकाती का हुआ निधन…

टीवी एक्टर जागेश मुकाती का निधन हो गया है तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस ‘मिसेज हाथी’ का किरदार निभाने वाली अंबिका रंजनकर ने इस दुखद खबर की सूचना सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि टीवी अभिनेता और गुजराती थियेटर कलाकार जागेश मुकाती का बुधवार को निधन हो गया. उनके निधन पर उद्योग में सहयोगियों द्वारा शोक व्यक्त किया है.