सुशांत सिंह राजपूत की भाभी का भी निधन…पटना

 सुशांत सिंह राजपूत की भाभी का भी निधन…पटना

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल, बीते 14 जून को जहां एक्टर अपने घर में मृत पाए गए थे. उनके निधन को लेकर पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ आम जनता को भी झटका लगा था. तो वहीं हाल ही में खबर आ रही है कि सुशांत सिंह राजपूत के कजन भाई की पत्नी का भी बिहार में निधन हो गया. जिस समय यहां सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, उसी समय वहां उनकी भाभी का भी निधन हो गया.
सुशांत सिंह राजपूत की भाभी सुधा देवी को एक्टर के निधन से सदमा लगा था. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि सुशांत के असामयिक निधन के बारे में पता चलने के बाद सुधा देवी ने खाना खाना बंद कर दिया था. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत अपने परिवार के काफी करीब थे. जब एक्टर के पिता को फोन पर उनके निधन के बारे में पता चला तो वह भी बिल्कुल टूट गए थे. बीते दिन एक्टर का मुंबई में ही अंतिम संस्कार किया गया, जिसके लिए उनका परिवार पटना से मुंबई आया था. उनके अंतिम संस्कार में कृति सेनन, रिया चक्रवर्ती, श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा जैसे कई कलाकार शामिल हुए थे.

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: