अखिल भारतीय गुर्जर परिषद ने मुख्यमंत्री से स्कूल फीस और बिजली बिल माफ़ करने की मांग की।

 अखिल भारतीय गुर्जर परिषद ने मुख्यमंत्री से स्कूल फीस और बिजली बिल माफ़ करने की मांग की।

ग्रेटर नॉएडा : इस समय पूरा देश करोना महामारी से जुझ रहा है और ऐसी स्थिति में जब 22 मार्च को पूरा देश का लॉक डाउन कर दिया है और लगभग 2 महीने से स्कूल, कॉलेज, ट्रांसपोर्ट, इंडस्ट्रीज तमाम सरकारी अर्द्ध सरकारी और प्राइवेट संस्थान और ऑफिस बंद चल रहे हैं तो स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस मांगना कहां से उचित है देश की जनता विशेषकर गरीब और मध्यमवर्गीय कि मंथली कोई इनकम या आय ना होने के कारण परिवार के लिए रोजी-रोटी की व्यवस्था करना ही बड़ी गंभीर चुनौती है ऊपर से स्कूलों द्वारा फीस की मांग विद्युत विभाग द्वारा बिल मांगना (वह भी बढ़ी हुई दरों से ) जनता को तनाव देने वाली बड़ी समस्या है

ऐसे में अखिल भारतीय गुर्जर परिषद ने मुख्यमंत्री से स्कूल फीस और बिजली बिल माफ़ करने की मांग की। एडवोकेट रविंद्र भाटी प्रदेश अध्यक्ष (अखिल भारतीय गुर्जर परिषद) का कहना हे की नो स्कूल नो फीस जब स्कूल गए ही नहीं तो फीस किस लिए और उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम लेटर लिखा हैं। और कहा हे जनहित में जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए स्कूल फीस माफ, EMI माफ और बिजली माफ करने की कृपा करें।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: