मथुरा में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन, रक्तदान महादान, जीवनदान : नरेंद्र गुर्जर

मथुरा:जनपद मथुरा में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन लाइफ केयर चैरिटेबल ब्लड बैंक सरल हेल्थ केयर के सामने नेशनल हाईवे 2 पर संपन्न हुआ,रक्तदान शिविर में सैकड़ों युवाओं एवं महिलाओं ने रक्तदान किया, कार्यक्रम संगठन के सदर तहसील अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में किया गया
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के जिला अध्यक्ष महेंद्र चौधरी ने बताया कि संगठन के बैनर तले मथुरा शहर में रक्तदान शिविर का कार्यक्रम किया गया जिसमें सैकड़ों युवक-युवतियों ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की है महेंद्र चौधरी ने बताया कि रक्तदान शिविर का कार्यक्रम सदर तहसील अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में किया गया, रक्तदान शिविर लगने से पूर्व संगठन के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जिस कारण क्षेत्र के दर्जनों गांव से युवा आए और अपना रक्तदान किया ,
सदर तहसील के अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना होने के बावजूद भी रक्तदान शिविर में यह खास बात रही कि सभी युवाओं में रक्तदान करते हुए बड़ा ही उत्साह दिख रहा था उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान है न जाने कब किस स्थिति में किस व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता पड़ जाए इसलिए हम लोगों को मानवता के प्रति रक्तदान समय-समय पर करते रहना चाहिए , नरेंद्र गुर्जर ने बताया कि सहयोगी संस्थाओं के रूप में मां वैष्णो फाउंडेशन के बृजेश शर्मा सत्यदेव शर्मा , ब्रज यातायात पर्यावरण समिति से विनोद दीक्षित एवं श्री मद भागवत कथा समिति से अमित भारद्वाज युवा व्यापार मंडल मथुरा से जितेंद्र प्रजापति का विशेष सहयोग रहा,
इस दौरान, जिला अध्यक्ष महेंद्र चौधरी तहसील अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर राजकुमार संदीप रावत बृजेश शर्मा श्याम बघेल मनीष चौधरी रामप्रकाश सिंह जय कृष्णा मनीष राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे