मच्छरों की बीमारियों से रोकथाम के लिए सीवरो में दवाई डाली गयी।

ग्रेटर नॉएडा : ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के द्वारा आज सेक्टर बीटा वन मे सीवर व ड्रेन में डेंगू लारवा ख़त्म करने के लिये दवाई का छिड़काव किया गया. जिससे की मच्छर पैदा न हो सके। एक्टिव सिटीजन टीम के हरेन्द्र भाटी का कहना है कि आप अपने मकानों के आस पास सफ़ाई रखे जिससे मच्छर पैदा ना हो सके हम सीईओ श्री नरेन्द्र भूषण जी व मैनेजर श्री डा० उमेश चन्द्रा जी का धन्यवाद करते है जिन्होंने सेक्टरों में लारवा को ख़त्म करने के लिए अपनी टीम से ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरो में समय समय पर दवाई छिड़काव करते रहे है। मच्छरों से बीमारी फैलने का बहुत खतरा होता है।