पाल समाज की पहल लेबर को मास्क वितरण किये।

 पाल समाज की पहल लेबर को मास्क वितरण किये।

ग्रेटर नॉएडा : कोरोना का प्रसार रोकने के लिए ग्रेटर नॉएडा में पाल समाज की पहल पाल समाज के सम्मानित लोगों द्वारा लेबर चौक डेल्टा टू ग्रेटर नॉएडा में लेबर को मास्क वितरण का कार्यक्रम हुआ जिसमें लोकमाता अहिलिया बाई होलकर को याद करते हुए उनको सामाजिक व महान कार्यों का अनुशरण करते हुए पाल समाज ने इस सामाजिक कार्य की शुरुआत करी माता श्री के अभूत पूर्व कार्य हमारे समाज के लिए एक उदाहरण है उनसे प्रेरित होकर आज पाल समाज हर जगह अपनी सेवा कर रहा है हर शहर गाँव जहाँ पाल समाज है देवी श्री का अनुशरण करता है हम माता श्री जी के कोटि- कोटि आभारी है जो हमारे समाज की मर्गदर्शक बनी अगर हमारे प्रयास द्वारा किसी एक व्यक्ति में भी कोरोना प्रसार रुका तो इसे हम ईश्वर की अनुकंपा समझेंगे
आगे हम इस सेवा को जारी रखे हम माता श्री व अपने पाल समाज से आशीर्वाद व शुभकामनायें चाहते है।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: