एम सी गोपीचंद इण्टर कालिज मे कक्षा 12 व 10 के मेधावी छात्र -छात्राओं का सम्मान किया।

 एम सी गोपीचंद इण्टर कालिज मे कक्षा 12 व 10 के मेधावी छात्र -छात्राओं का सम्मान किया।

ग्रेटर नॉएडा(कपिल कुमार ) : एम सी गोपीचंद इण्टर कालिज खेड़ी (गौतम बुद्ध नगर) के चेयरमैन श्री करतार सिंह जी ने सी बी एस ई (2020) कक्षा 12 व 10 के विद्यालय परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होने उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियो का विद्यालय परिसर मे सम्मान किया। और सभी सफल विद्यार्थियो को उनकी सफलता की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। चेयरमैन श्री करतार सिंह जी ने कहा कि विद्यार्थियो की सफलता के पीछे विद्यार्थियो का अनुशासन के साथ समय प्रबंधन, अथक परिश्रम व निरंतर अभ्यास तथा शिक्षकों का अथक प्रयास, मार्गदर्शन व प्रेरणा है। साथ ही उन्होंने सभी अभिभावको का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि अभिभावको के योगदान के बिना यह सफलता संभव नही हो सकती थी।
विद्यालय की कक्षा 12 का रिजल्ट 93% तथा कक्षा 10 का रिजल्ट 94 % रहा, जिसमें कक्षा 12 में अतुल कुमार( 93.2%)प्रथम स्थान, सुधीर( 92.6 % )द्वितीय स्थान, चिंटू शर्मा व तनु (90.6% ), तृतीय स्थान, तथा शिल्पा (90%) ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। जबकि कक्षा 10 में कु श्रुति (91.8%) प्रथम स्थान, ध्रुव शर्मा (87%) द्वितीय स्थान, आर्यन (84% )तृतीय स्थानप्राप्त किया।
विद्यालय के अच्छे रिजल्ट के लिए श्री करतार सिंह (प्रबंध निदेशक /चेयरमैन )ने समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के कार्य की सराहना करते हुए उनको धन्यवाद दिया।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: