दिल्ली मेट्रो रचने जा रहा एक और नया इतिहास।

 दिल्ली मेट्रो रचने जा रहा एक और नया इतिहास।

दिल्ली : लॉकडाउन खत्म होने के बाद दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण का निर्माण कार्य जारी है। इस बीच निर्माण में तेजी के साथ दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत बनने वाले जनकपुरी वेस्‍ट-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर पर नया इतिहास लिखने जा रहा है। दरअसल, इस कॉरिडर के तहत बनने वाले हैदरपुर बादली मोड़ पर दिल्ली मेट्रो की ट्रेनें 8 मंजिला इमारत से भी अधिक ऊंचाई से गुजरेंगी, जाहिर है यह यात्रियों के लिए अद्भुत अनुभव होगा। दिल्ली मेट्रो के मुताबिक, जनकपुरी वेस्‍ट-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर के निर्माण के दौरान हैदरपुर बादली मोड़ के पास 28 मीटर की ऊंचाई पर एक वायाडक्‍ट का निर्माण किया जाएगा। ऐसे में हैदरपुर बादली मोड़ का प्‍लेटफॉर्म अब फेज-3 स्‍टेशन के ऊपर 23.5 मीटर की ऊंचाई पर होगा। फिलहाल पिंक लाइन पर मयूर विहार फेज-1 स्‍टेशन सबसे ऊंचा है, जो 22 मीटर का है। वहीं, इसके बाद कड़कड़डूमा है, जो 20 मीटर है।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: