यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का कोरोना से निधन…

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन हो गया है और आज उनका अंतिम संस्कार होगा. चेतन चौहान पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्हें लखनऊ में भर्ती कराया गया था, जहां अचानक उनकी शनिवार को तबियत बिगड़ने के बाद मेदान्ता शिफ्ट कर दिया गया था.
रविवार शाम मेदान्ता हॉस्पिटल में चेतन चौहान का देहांत हो गया. यह दुखद खबर आने के बाद मुरादाबाद के ग्राम मुंडापांडे स्थित उनके पैतृक आवास पर मातम छा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इलाके के लोग भी अपने प्रिय नेता की मौत की खबर सुनकर वहां पहुंचने लगे हैं. साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अफसर भी पहुंचे.