भ्रष्टाचार गठजोड़ कार्य में लापरवाही हरामखोरी पर लगाम लगाने वाला रोबोट प्राधिकरण में कब तैनात होगा?

ग्रेटर नॉएडा( कपिल कुमार) : माना जाता है की जब बारिश आती है। तो ख़ुशी साथ लाती है लकिन ग्रेटर नॉएडा के लोगो को तो बारिश से बहुत डर लगने लगा है जिस दिन भी यहाँ बारिश होती है तो ग्रेटर नॉएडा में बाढ़ जैसे हालत हो जाते है दादरी को नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा को जोड़ने वाले मार्ग की हालत का अंदाजा आप फोटो से लगा सकते हो। बारिश के बाद तिलपता में घंटो जाम लग जाता है तिलपता निवासी आर्य सागर खारी का कहना है कि जिस ठेकेदार पर दादरी नोएडा रोड (तिलपता -सूरजपुर – देवला) मार्ग की मुख्य ड्रेन की मलबा निकासी का ठेका है। उसका भाई ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में प्रबंधक है। बारिश होते ही जबरदस्त दूषित जलभराव। 35 लाख से अधिक का टेंडर है 1 वर्ष के लिए इसके तहत वर्ष 2020 में सभी मैन रोड नालियों की मलवा निकासी बरसात से पहले होनी थी। मलबा निकासी तो ना हुई टेंडर धनराशि का ठेकेदार को पूरा भुगतान जरूर हो गया। ठेकेदार प्राधिकरण कर्मियों के चाय पकौड़े चल रहे होंगे अब। मुख्य कार्यपालक अधिकारी रोबोट से ग्रेटर नोएडा की सफाई करा रहे हैं | बेहतर होता लापरवाही भ्रष्टाचार गठजोड़ को पकड़ने वाला दंड देने वाले रोबोट की भी तैनाती ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में हो जाती।