मथुरापुर गांव मुख्य रास्ते,स्ट्रीट लाइट,पानी की निकासी एवं मूलभूत सुविधाओं की बाट देख रहा है : चौ. प्रवीण भारतीय


ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के मथुरापुर गांव में गांव के मुख्य रास्तों स्ट्रीट लाइट टूटी हुई नालियां एवं प्राचीन मंदिर व बरात घर के प्रांगण में लगे गंदगी के अंबार आदि की समस्याओं को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक महोदय को संबोधित पत्र सौंप कर कार्यवाही की मांग की।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत मथुरापुर गांव में गांव के बाहर से आने वाला मुख्य रास्ता गड्ढा युक्त है सड़क जगह-जगह से उखड़ी हुई है जिस वजह से लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि नाली का निर्माण नहीं होने की वजह से नाली का गंदा पानी मुख्य मार्ग पर जलभराव की स्थिति में आ जाता है गांव की अधिकतर स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी है गांव के चारों तरफ सेक्टर एवं ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग हैं चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि रात्रि के समय विनती लूट एवं चोरी की घटनाओं का डर बना रहता है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा गांव के लिए बहुत ही सुंदर बरात घर का निर्माण कराया गया था लेकिन प्राधिकरण की लापरवाही के कारण आज बरात घर की स्थिति जर्जर हो चुकी है बरात घर के प्रांगण में बड़ी बड़ी झाड़ियां एवं गंदगी के अंबार लगे हुए हैं चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि बरात घर के समीप गांव का प्राचीन मंदिर स्थापित है जहां आए दिन विषैले जीव जंतु देखे जाते हैं। महोदय मंदिर प्रांगण एवं बरात घर के प्रांगण में जो गंदगी है। संगठन ने पत्र भेजकर समस्याओं का निदान कराने की मांग की।