उ०प्र० सहकारी ग्राम विकास बैंक शाखा प्रतिनिधि के लिए हुआ नामांकन।

सिकंद्राबाद(कपिल कुमार) : उ०प्र० सहकारी ग्राम विकास बैंक,सिकंद्राबाद-बुलन्दशहर के शाखा प्रतिनिधि (चेयरमैन) के निर्वाचन लिए राजेन्द्र सिंह ,ग्राम चीती के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।इस अवसर इलम सिंह नागर,गजेन्द्र सिंह,बीर सिंह,परविंदर भाटी,टीकम सिंह,सतीश भाटी,दुष्यन्त,रघुबीर सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे। सामजिक दुरी का पालन करते हुए नामांकन दाखिल किया।
ज्ञात रहे कि शाखा प्रतिनिधि के लिए 1 सितम्बर को मतदान किया जायेगा।