जगत फार्म में Grill Inn फ़ास्ट फ़ूड रेस्तराँ का भव्य उद्घाटन हुआ।

 जगत फार्म में Grill Inn फ़ास्ट फ़ूड रेस्तराँ का भव्य उद्घाटन हुआ।

ग्रेटर नॉएडा : अमृत प्लाज़ा में Grill Inn फ़ास्ट फ़ूड रेस्तराँ का भव्य उद्घाटन रोहताश चौधरी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा और जेवर विधानसभा प्रभारी जतन प्रधान ने किया. Grill Inn के आयोजक मनीष भाटी ने बताया कि ग्रील इन के देश भर में 150 से अधिक रेस्तराँ हैं। यहाँ सबसे बेहतरीन बर्गर पिज़्ज़ा पास्ता रैप आदि उपलब्ध है। एक छत के नीचे सब उपलब्ध हैं। इस मौके पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले रोहताश चौधरी, जतन प्रधान, मनीष डेडा, आलोक नागर, लोकेश भाटी, कृष्ण नागर, अनिल कसाना बदौली, संदीप चंदेला, नरेंद्र भाटी, डॉ अजय, अंकित भाटी, रोबिन भाटी, नितिन भाटी, पवन भाटी, जिले हवलदार, तेजपाल, सेलक सिंह, जितेंद्र एवं क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहें।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: