CAIT ने मांग की है कि 31 दिसंबर तक बढ़ाई जाए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की तारीख।

नई दिल्लीः दिल्ली में वाहनों के लिए लागू होने वाले कलर कोडेड फ्यूल और हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स की तारीख को बढ़ाने को लेकर के कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने एक पत्र सरकार और उप-राज्यपाल को लिखा है. व्यापारी संगठन ने मांग की है कि अंतिम तिथि को 30 सितंबर से बढ़ाकर के 31 दिसंबर किया जाए, ताकि लोगों को थोड़ी राहत मिल सकें.
अपने पत्र में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा है कि 31 मार्च, 2018 तक दिल्ली में लगभग 109.86 लाख वाहन पंजीकृत थे. इनमें 32,46,637 लाख कार और जीप; 1,13,074 लाख ऑटो रिक्शा और 70,78,428 लाख दोपहिया वाहन जिनमें स्कूटर, मोटरसाइकिल आदि शामिल हैं. जबकि केवल 236 वाहन व्यापारियों को दिल्ली में यह नंबर प्लेट लगाने के लिए अधिकृत किया गया है.
अब जबकि अंतिम तारीख के लिए केवल चार दिनों का ही समय रह गया है ऐसे में दिल्ली के वाहन मालिकों के लिए नंबर प्लेट्स और कलर कोडेड फ्यूल स्टिकर को लगाना लगभग असंभव है.