ग्रेटर नोएडा की बेटी ने किया नाम रोशन बनी ACF officers

ग्रेटर नॉएडा(अशोक तोंगड़) : ग्रेटर नोएडा की बेटी ने किया शहर और परिवार का नाम रोशन। अंशु चावड़ा अभी ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर गामा में रहती है परिवार के साथ। अंशु चावड़ा की A C F officers के पद पर चयन हुआ है यूपी में कुल 17 पदों में से गुर्जर की बेटी कुमारी अंशु चावड़ा पुत्री सी ओ बल्ले सिंह चावड़ा का चयन हुआ. चयन की खुशी को उनके पैतृक गांव बबूपुर में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर माना रहे है। इससे पहले भी बले सिंह चावड़ा के ही सुपुत्र ओजस्वी चावड़ा का सीओ के पद पर चयन हो चुका है
इससे पहले भी इस परिवार में अंशु चावड़ा के ताऊ जी अतर सिंह जी r.i. रिजर्व इंस्पेक्टर की पोस्ट पर गौतम बुध नगर में रह चुके हैं उनसे पहले उनके बड़े भाई श्री धर्मचंद co जेवर गौतम बुध नगर रह चुके हैं इस परिवार का काफी पुराना नाता है सरकारी विभाग से जो समय समय पर सरकार को अपनी सेवा देते रहते हैं और उच्च पदों पर काबिल हैं इन्हीं के परिवार में कई बच्चे आईएएस पीसीएस की तैयारी में लगे हुए हैं