अमन बैंसला को न्याय दिलाने के लिए समाज के लोग हो रहे हैं एकजुट।

 अमन बैंसला को न्याय दिलाने के लिए समाज के लोग हो रहे हैं एकजुट।

ग्रेटर नोएडा(कपिल कुमार): आपको याद होगा पिछले दिनों अमन बैसला ने आत्महत्या कर ली थी जिसमें अमन बैंसला ने अपनी आत्महत्या के पीछे सुमित गोस्वामी, नेहा जिंदल और अन्य लोगों पर आरोप लगाए थे. लेकिन अभी तक अमन बैंसला को न्याय नहीं मिला है इन लोगों पर f.i.r भी हो चुकी है लेकिन इनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
आप समाज के लोग अमन बैंसला को न्याय दिलाने के लिए एकजुट हो रहे हैं दिल्ली सरकार को जगाने के लिए कि उसकी इस पर कार्यवाही करें आरोपियों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करें
इसी कड़ी में मायचा गांव में युवा एकजुट और उन्होंने बैठक में यह निर्णय लिया 29 अक्टूबर को डीएनडी पर प्रदर्शन करेंगे, और दिल्ली सरकार को चेताया जाएगा जल्द से जल्द कार्यवाही के लिए और सभी युवाओं से अपील की जा रही है अक्टूबर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में डीएनडी पहुंचे इस मौके पर मोनू गुर्जर तुगलपुर, सोनू मावी, राहुल बिधूड़ी, सुमित भाटी, अशोक पहलवान, मोहित गुर्जर वह बड़ी संख्या में गांव के युवा मौजूद रहे।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: