गौतम बुद्ध नगर बार एसोसीएशन में आज भी हड़ताल जारी।

ग्रेटर नोएडा: गौतम बुध नगर बार एसोसिएशन वकीलों की हड़ताल आज भी जारी है वकीलों की मांग है की गौतम बुध नगर कमिश्नर आलोक सिंह खुद न्यायालय में अधिवक्ताओं के समक्ष धरना स्थल पर आए और समस्या सुने। इसी मांग को लेकर के अधिवक्ता आज भी हड़ताल पर बैठे हुए हैं और अधिवक्ताओं में काफी गुस्सा है पुलिस के रवैए के खिलाफ, धर्म स्थल पर सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता जुटे हुए हैं।

आदित्य भाटी एडवोकेट (जिलाअध्यक्ष विधिक प्रकोष्ठ आप पार्टी) कहना है कि कमिशनर को अधिवक्ताओं के मध्य न्यायालय में आना चाहिए और उनकी समस्या सुनकर उसका तत्काल समाधान करना चाहिए।
क्योंकि अधिवक्ता न्यायालय का अधिकारी होता है और उसका न्यायालय के अंदर ही सम्मान न होना ठीक नहीं इसमें पुलीस के आला अधिकारियों को माफ़ी माँगनी चाहिए और अधिवक्ताओं को संतुष्ट करना चाहिए अगर ऐसा नहीं हुई तो सभी हड़ताल पर रखकर वर्तमान सरकार की कार्यशेलि का विरोध करेंगे।