ग्रेटर नोएडा शहर धीरे धीरे अतिक्रमण की भेंट चढ़ता जा रहा है।

ग्रेटर नॉएडा (कपिल कुमार) : अंतर्राष्ट्रीय शहर के रूप में अपनी पहचान बना चुका ग्रेटर नोएडा शहर धीरे धीरे अतिक्रमण की भेंट चढ़ता जा रहा है। पूरे शहर में जगह जगह आपको रेहड़ी पटरी वाले अपनी दूकान जमाये हुए दिखाई दे जाएंगे। अल्फा कमर्शियल बेल्ट, अमृतपुरम,मार्केट, जगत फार्म, परी चोंक, रामपुर गोल चक्कर, ऐचछर मार्केट रोड के आस पास यथार्थ हॉस्पिटल के आस पास और विभिन सेक्टरों के इर्द गिर्द छोटी छोटी रेहड़ी लगा कर व्यवसाय शुरू कर दिया गया है और आस पास भयंकर गन्दगी भी फैलाई जा रही है। आज अगर इस अतिक्रमण पर लगाम नहीं लगायी गयी तो आने वाले समय में ये शहर के लिए एक नासूर बन जाएगा और एक साफ़ सुथरे शहर की पहचान अतिक्रमणकारियों और उनको सहयोग देने वालो की अवैध पैसे कमाने की लालच की भेट चढ़ जायेगी। और जगह जगह दिशा बोर्ड पे पोस्टर बैनर चिपके हुये है।
इस सन्दर्भ में पहले भी शहर के लोग और मीडिया अधिकारियों के संज्ञान में इस समस्या को ला चुके है पर आज तक कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं की गयी है। अतिक्रमण न होने की जिम्मेदारी पी० सी०आर पर भी दी जाए क्यूंकि 24 घंटे वो इन सड़को पर गश्त करते रहते है और अतिक्रमण होने की स्तिथि में जिम्मेदारी भी निश्चित की जाए। समाजसेवी हरेन्द्र भाटी की इस परम्परागत समस्या से शहर को निजात दिलवाया जाए जिससे इस शहर को अतिक्रमण जैसी समस्या से बचाया जा सके।