ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लॉकडाउन में कमाई 815 करोड रुपए।

 ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लॉकडाउन में कमाई 815 करोड रुपए।

ग्रेटर नोएडा(कपिल कुमार): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लॉकडाउन के समय में उद्यमियों को भूखंड आवंटन करके 815 करोड़ की कमाई की है।
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कहना है सभी कार के भूखंड तेजी से आवंटित किए जा रहे हैं और हर महीने लगभग 21,22 आवंटन करना चाहते हैं मध्यम से बड़े तक है हम साल भर में 10 हज़ार करोड़ से अधिक की भूमि आवंटन करने जा रहे हैं। या लक्ष्य है प्राधिकरण का इस साल।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: