हरभजन सिंह ने कहा इस वजह से मिली पहले वनडे मैच में हार।

 हरभजन सिंह ने कहा इस वजह से मिली पहले वनडे मैच में हार।

नॉएडा : पहले वनडे मैच में भारत की टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली, जबकि मैक्सवेल ने आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 374 के मजबूत टोटल तक पहुंचाया। जवाब में हार्दिक पांड्या (90) और शिखर धवन (74) की पारियों के बावजूद भी भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन ही बना सकी। हरभजन सिंह टीम के प्रदर्शन से नाखुश नजर आए और उन्होने हार के लिए भारत की फील्डिंग को जिम्मेदार ठहराया है।

हरभजन सिंह ने कहा, चीजें भारत के पक्ष में नहीं गई। मैं यह जरूर कहूंगा कि भारत ने टुकडों में अच्छी क्रिकेट खेली, लेकिन टीम की फील्डिंग काफी खराब रही, बहुत मिसफील्ड हुए, बहुत कैच भी छूटे। इंटरनेशनल क्रिकेट में आप आपकी तरफ आने वाली हर कैच को पकड़ना चाहते हैं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि ऐसा हो नहीं सका। अगर टीम के फील्डर गेंदबाज को सपोर्ट नहीं करेंगे तो गेंदबाज को चोट पहुंचेगी।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: