स्वास्थ विभाग कर्मचारियों की लापरवाही कि वजह से लगा गंदगी का अंबार।

 स्वास्थ विभाग कर्मचारियों की लापरवाही कि वजह से लगा गंदगी का अंबार।

ग्रेटर नॉएडा (कपिल कुमार) : सेक्टर के आरडब्लूए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर डेल्टा टू के सभी ब्लॉकों का साफ सफाई का जायजा लिया। सैक्टर में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है जगह-जगह पत्तों की ढेरी पड़ी हुई है बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है जल्द ही सभी सेक्टर वासी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे आलोक नागर बताया सेक्टर में ना तो प्रॉपर तरीके से झाड़ू लग रही है और ना ही गार्बेज उठ रही है एक एक हफ्ते में भी एक ब्लॉक में झाड़ू प्रॉपर तरीके से नहीं लग पाती है बार-बार शिकायत करने के बाद सेक्टर की यह स्थिति है सफाई कर्मचारी सफाई करने के लिए सेक्टर में आते नहीं है जो सफाई करनी है आधी संख्या में आते हैं उसके आधे छुट्टी पर रहते हैं ठेकेदार सुपरवाइजर की मिलीभगत से उनको घर बैठे सैलरी दी जाती है जिसके कारण सेक्टर की स्थिति उत्पन्न हो रही है इन सभी समस्याओं को लेकर सेक्टर वासी जल्द ही प्राधिकरण के सीईओ से मिलेंगे और सेक्टर में प्रॉपर तरीके से साफ सफाई की मांग करेंगे। सेक्टर के निरीक्षण के दौरान महासचिव आलोक नागर, उपाध्यक्ष रिंकू भाटी संगठन सचिव रविंद्र भाटी पल्ला, प्रचार मंत्री योगेश चंदेला आदि लोग मौजूद रहे।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: