पुरे शहर में अवैध तरीक़े से लगे बैनर होर्डिंग्स पोस्टरों।

ग्रेटर नॉएडा (कपिल कुमार) : ग्रेटर नोएडा शहर में अवैध तरीक़े से लगे बैनर होर्डिंग्स पोस्टरों पर कब होगी कार्यवाही। ग्रेनो प्राधिकरण नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहा है. अवैध होर्डिंग पोस्टर लगाने वाले जिस का दिल करता है वह शहर मे कही पर भी बैनर, पोस्टर व होर्डिंग्स लगाकर चला जाता है अब तो अवैध तरीक़ा से पोस्टर लगाने वालों ने दिशासूचक बोर्डों को भी नहीं छोड़ा है हरेन्द्र भाटी का कहना है कि ग्रेनो प्राधिकरण के सभी संबंधित डिविज़न के अधिकारियों को फ़ोन करके व वॉट्सऐप ग्रुप पर भी कई बार सूचित कर दिया गया है केवल आश्वासन मिलता है कब होगी कार्यवाही नहीं होती है।