मकोड़ा गांव के किसान का ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना जारी है।

ग्रेटर नॉएडा (कपिल कुमार) : मकोड़ा के किसानो ने श्री संजय भाटी व डॉक्टर यतिंदर भाटी के नेतृत्व में सेकडो ग्रामिनो ने ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के दुआरा जबरन क़ब्ज़े की कार्यवाही के विरोध में अपने खेतों पर प्रदर्शन किया इस मौक़े पर निशांत मकोड़ा ने बताया गाँव का अधिग्रहण माननीय उच्चतम न्यायालय दुआरा 15/04/2011 में रद्द किया जा चुका है।
प्रार्थीगण अपनी भूमि पर काबिज चले आ रहे हैं और अब प्राधिकरण दुआरा जबरन क़ब्ज़े की साज़िश की जा रही है जो माननीय सर्वोच न्यायालय के आदेश की अवहेलना होगी, रेलवे दुआरा गाँव के 17 किसानो को नया मुआवज़ा दिया भी जा चुका है, इस मौक़े पर सुधीर प्रधान, राजकुमार प्रधान, नरेंद्र भाटी, वेदप्रकाश, श्री प्रताप सिंह भाटी, राजेंद्र भाटी, सुरेंद्र भाटी, करिशनपाल, सर्वश भाटी, सत्यप्रकाश भाटी, रामकुमार भाटी, योगिंदर भाटी, सुग्रीव भाटी , श्री जय भाटी , श्री , श्री संजय भाटी श्री मनोज भाटी, धीरे भाटी, अजब भाटी, ईश्वर भाटी, रामधन भाटी, नीर भाटी, सतीश भाटी, प्रमोद भाटी, नीर भाटी, अभिषेक भाटी, अमित भाटी व सेकडो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।