सदर रजिस्ट्रार केम्पस में अटल सेवा सप्ताह के दौरान स्वास्थ्य केम्प आयोजित किया।

 सदर रजिस्ट्रार केम्पस में अटल सेवा सप्ताह के दौरान स्वास्थ्य केम्प आयोजित किया।

ग्रेटर नोएडा(कपिल कुमार) : सदर रजिस्ट्रार केम्पस गामा 2,ग्रेटर नोएडा के प्रांगण मे,अटल सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित स्वास्थ्य केम्प मे, 400 से ज्यादा अधिवक्ताओ एवं ड़ीड़ राइटर्स को एवं उनके परिवारो को कुल 4500 डोज आर्सेनिक एल्ब 30 होम्योपैथी दवा, जोकि आयुष मन्त्रलाय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत है, उसका वितरण निशुल्क कराया गया।

इस दवा के वितरण की व्यवस्था कराने मे, भारतीय जनता पार्टी के ग्रेटर नॉएडा उपाध्यक्ष श्री अर्पित तिवारी की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका रही। केम्पस के वरिस्ठ अधिवक्ता डॉ दीपक कुमार शर्मा जी ने यह सुनीस्चीत किया की केम्पस के हर अधिवक्ता, ड़ीड़ राइटर्स, स्टाम्प विक्रेता और मुन्शी जी को दवा मिले।
कार्यक्रम मे डॉ ललित जौहरी, ड़ा हर्शुल गौतम, ड़ा अवनीष ने अधिवक्ताओ को दवा के महत्व के बारे मे समझाया और सुचारु रूप से वितरण करवाया।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: