मकोड़ा गाँव के किसानों का धरना 15वे दिन भी जारी।

ग्रेटर नोएडा(कपिल कुमार) : मकोड़ा गांव की जमीन का अधिग्रहण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 2008 में किया था ग्रामीणों ने कोर्ट में याचिका दायर की थी के बाद कोर्ट ने अधिग्रहण खारिज कर दिया था।
अभी गांव की जमीन पर किसानों का कब्जा है किसानो का कहना है अधिकारी जबरन गांव की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं इसके विरोध में ग्रामीण एकजुट है प्राधिकरण ने एक दो बार कब्जे का प्रयास किया लेकिन किसानों के धरने के सामने प्राधिकरण की एक न चली, धरने में उपस्थित प्रधान राजकुमार भाटी, यतेंद्र भाटी, सुधीर भाटी, कपिल भाटी, अमित भाटी, मनोज भाटी व भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: