घर से आ रही थी बदबू, पुलिस ने ताला तोड़ा तो अंदर मिला शव।

 घर से आ रही थी बदबू, पुलिस ने ताला तोड़ा तो अंदर मिला शव।

नॉएडा : नोएडा प्राधिकरण में काम करने वाले एक कर्मचारी का शव उसके घर से बरामद हुआ है. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस उपायुक्त हरिश चंदर ने बताया कि मंगलवार को थाना फेस-3 पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-71 के बी- ब्लॉक में स्थित एक मकान से बदबू आ रही है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान का ताला खोला. कमरे के अंदर विपिन गोयल का शव पड़ा था।
पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई को मौके पर बुलाया गया. मृतक के भाई के अनुसार, वह नोएडा प्राधिकरण में काम करते थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा. उन्होंने बताया कि शव के पास शराब की बोतल रखी थी. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शराब के ज्यादा सेवन की वजह से उनकी मौत हुई है।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: