बीजेपी गौतमबुद्ध नगर की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बैठक संपन्न हुई।

 बीजेपी गौतमबुद्ध नगर की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बैठक संपन्न हुई।

ग्रेटर नॉएडा(अशोक तोंगड़) : भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतमबुद्ध नगर की एक बैठक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज के आवास पर संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष विजय भाटी जी ने की बैठक का संचालन जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज एवं मनोज गर्ग ने किया बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव को मज़बूती के साथ लड़ेगी और उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता पंचायत चुनाव के लिए जुट जाएं और प्रत्येक कार्यकर्ता गाँव गाँव गली गली घर घर जाकर पार्टी की विचारधारा को बताया कि पार्टी समर्थित प्रत्याशी को जिताने के लिए सरकार की उपलब्धि एवं पार्टी की रीति नीति से जन जन को अवगत कराएँ बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा पंचायत जिला संयोजक श्री रक़म सिंह भाटी ने कहा कि अन्य चुनाव की भाँति भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव में भी जनता जनार्दन के सहयोग एवं कार्यकर्ताओं के बल पर पंचायत चुनाव को भारी मतों के साथ जीतेगी बैठक में मुख्य रूप से भाजपा पंचायत जिला संयोजक श्री रक़म सिंह भाटी, जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र मावी, वरिष्ठ नेता सुभाष भाटी, गुरुदेव भाटी, रिंकू भाटी वार्ड संयोजक, कुलभूषण शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष, चंद्र वीर नागर मीडिया प्रभारी, कर्मवीर आर्य, राज नागर, संजय भाटी आदि दर्जनों कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: