अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर गांव आजमपुर गढ़ी हिलाओं एवं बच्चियों को सम्मानित किया।

ग्रेटर नॉएडा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर गांव आजमपुर गढ़ी के ग्राम कन्या पुस्तकालय पर महिलाओ के लिए ओरल हेल्थ अवेयरनेस कैंप, मोटिवेशन कैंप, योगा कैंप और महिलाओं एवं बच्चियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे हमारे मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह जी, डॉ नेहा भूमबला सीईओ आईआईडीएफए, डॉ पवन खटाना जी, डॉ अभिलाषा भाटी, पूजा भड़ाना, योगाचार्य मनदीप अवाना जी आदि मौजूद रहे एवं हमारे समस्त ग्राम वासियों का मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में मानसी, विनीता, रुचि, खुशी, अंजली, वेदिका, आंचल, सीमा, अनु, मानसी, प्रिया, वंशिका, स्वेता आदि को सम्मानित किया गया। जिसमें माननीय विधायक जी ने कहा कि टीम ग्राम पाठशाला के द्वारा यह एक बहुत ही अलग प्रकार की मुहिम चलाई जा रही हैं। जल्द ही हम इस मुहिम को अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में भी चलाएंगे। @UPGovt नई नीति के माध्यम से महिला सशक्तीकरण की दिशा में काम कर रहे हैं। बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ नई ऊंचाइयों पर। इस प्रोग्राम में वीरेंद्र सिंह, वेदपाल सिंह, गजराज सिंह, राजा, ज्ञान सिंह, नवल सिंह, अमित भाटी, विक्रम सिंह, रामबल मास्टरजी, सुनील भाटी आदि मौजूद थे।