बीजेपी में जुड़े मिथुन चक्रबोर्ती प्रधानमंत्री मोदी की रैली से पहले।

पश्चिम बंगाल (श्रुति नेगी) : पश्चिम बंगाल में बीजेपी का बड़ा कदम। मिथुन चक्रबोर्ती ने पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष की उपस्थिति में बीजेपी ज्वाइन करी। उनके बीजेपी में शामिल होने से भाजपा का बहुत बड़ा फायदा होने की आशंका है। अभी तक की जानकारी के अनुसार मिथुन दा चुनाव नहीं लड़ेंगे पर वे इस बार भाजपा का प्रचार करेंगे।
बीजेपी में शामिल होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रबोर्ती ने इंटरव्यू में दिया बयां की वो लड़ना चाहते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वहे मनुष्य नीति करेंगे ना की राजनीती। न्यूज़ चैनल के इंटरव्यू में उन्होंने ये बयां दिया की वहे 18 साल की उम्र के थे जब उन्होंने ये सपना देखा गरीबो के लिए लड़ेंगे और गरीबो को सम्मान दिलाएंगे क्योकि उन्होंने भी दुनिया भी दुनिया की सभी ज़िल्लते झेली है।
बीजेपी जॉइन करने के कारण थे पीएम मोदी।
मिथुन चक्रबोर्ती ने बीजेपी के साथ जुड़ने का कारन बताते हुए कहा की उन्होंने बीजेपी प्रथानमंत्री नरेंद्र वजह से जॉइन करी। उन्होंने ये भी कहा की आप पीएम मोदी के सामाजिक कामो को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते है ना? मिथुन दा ने ममता बनर्जी पर परिवारवादी होने का आरोप भी लगाया।