युद्धपोतों पर महिला अफसरों की 24 साल बाद तैनाती।

 युद्धपोतों पर महिला अफसरों की 24 साल बाद  तैनाती।

दिल्ली (शालू शर्मा ) : 24 साल बाद भारतीय नौसेना ने अपने युद्धपोतों पर महिला अफसरों की तैनाती की है। महिला दिवस के मोके पर 2 महिला अफसरों को आईएनएस विक्रमादित्य और 2 को आईएनएस शक्ति पर तैनात किया गया। ये देश के लिए गर्व की बात है। आईएनएस विक्रमादित्य देश का इकलौता विमान वाहक पोत है और यहाँ जिन दो महिला अफसरों की तैनाती की गयी है जिसमे एक वायु यातायात नियंत्रक और एक लॉजिस्टिक ऑफिसर है। इसके आलावा आईएनएस शक्ति पर एक महिला अधिकारी डॉक्टर भी है। इससे पहले सन 1997 में महिला अफसरों की तैनाती की गयी थी। ये तैनाती INS ज्योति पर की गयी थी।लेकिन कुछ कारणवश तैनाती को समाप्त कर दिया गया था।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: