तृणमूल कांग्रेस ने किया बजट सेशन को स्थगित करने का निवेदन।

 तृणमूल कांग्रेस ने किया बजट सेशन को स्थगित करने का निवेदन।

दिल्ली | श्रुति नेगी
तृणमूल कांग्रेस ने दूसरे बजट सत्र को स्थगित करने की मांग दोनों सदन से करी है। इसके पीछे उन्होंने ये कारण दिया है की पांच राज्यों के विधान सभा के चुनाव की तैयारी चल रही है। इस वज़ा से उनके कई सदस्य सदन में भाग नहीं ले पाएंगे। तृणमूल कांग्रेस ने सभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिख कर बजट सत्र को स्थगित करने का निवेदन किया है। इसी संबंध में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बन्धोपाध्या ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी पत्र लिखा है। उस पत्र में ऐसे दो बार सदन स्थागि होने का हवाला भी दिया है।
शिवसेना ने भी तृणमूल कांग्रेस की बात पर सहमति दिखाई। शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ये बयां दिया है की अगर सरकार महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा नहीं करना चाहती तो उससे कम से कम सत्र का समय घटाने पर विचार करना चाहिए। शिव सेना ने तृणमूल कांग्रेस के निवेदन में समर्थन देते हुए ये बात कही।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: