T20 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका

नई दिल्ली | शालू शर्मा :
भारत और इंग्लैंड के बीच 12 अप्रैल से T20 सीरीज खेली जाएगी। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जायेंगे। लेकिन इससे पहले ही टीम को बड़ा झटका लग चुका है। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए।वरुण चक्रवर्ती इस टेस्ट में दूसरी बार फेल हुए है।काफी लम्बे समय से वरुण चक्रवर्ती T20 में डेब्यू करने की तैयारी कर रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया था लेकिन चोट लगने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वरुण खेलते है । वरुण के आलावा तेज गेंदबाज टी-नटराजन को भी चोट लगने कारन टीम से बाहर होने की सम्भावना है।आईपीएल के दौरान टी-नटराजन ने बेहद शानदार प्रदर्शन दिखाया था जिसके बाद उन्हें T20 मैच में शामिल करने का फैसला लिया गया था।