अब अंतरिक्ष में भी ले सकेंगे 5 स्टार होटल के मज़े।

 अब अंतरिक्ष में भी ले सकेंगे 5 स्टार होटल के मज़े।

श्रुति नेगी :
आने वाले समय में लोगो को मिलेगा अंतरिक्ष में छुट्टी मानाने का मौका। कैलिफ़ोर्निया की एक स्टार्टअप कंपनी ऑर्बिटल असेंबली कॉर्पोरेशन ने स्पेस होटल का डिज़ाइन पूरा कर लिया है। इस डिज़ाइन को पूरा करने में नासा के पूर्व वैज्ञानिक, इंजीनियर्स और पायलट्स ने पूरी मदत करि है। ये प्रोजेक्ट 2025 में बनना शुरू हो जाएगा और 2027 तक बन कर तैयार हो जाएगा। इस स्पेस होटल मे कमरे, बार, रेस्तरां, और इन्हीके साथ काफी सारी और सुविधाए दी जाएंगी।

इसमें लोगो को धरती पे मिलने वाली सारी सुख सुविधाए दी जाएंगी। इस स्पेस होटल में 400 लोगो के रहने की तैयारी की गई है और इसका आकर गोल है। अगर ये प्रोजेक्ट सफलता पूर्वक ख़तम हो जाता है तो ये इंसानो दुवारा किया गया सबसे बड़ा कारनामा होगा। इस स्पेस होटल की वजह से कई वैज्ञानिक अनुसंधान कार्य भी जारी रह सकेंगे।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: