भारत में तीसरी बार कोविड -19 का स्तर 20,000 के पार

दिल्ली | शालू शर्मा :
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार को देश में कोरोनावायरस (COVID -19) के 22,854 नए मामले दर्ज किए गए है। अब देश में कुल 11,285,561 मामले हो गए है। सक्रिय मामलों की संख्या 4,628 बढ़ गई और अब देश में कुल 1,89,226 मामले है।
कोरोना संक्रमण की वजह से 126 लोग अपनी जान गवाह चुके है , जिसने मरने वालों की संख्या 1,58,189 तक पहुंच चुकी है । स्वस्थ होकर घर जाने वालो की संख्या 10,938,146 हो गयी है। साल 2021 में यह तीसरी बार हुआ है जब देश में कोरोनावायरस (COVID -19) मामलो की संख्या 20,000 के पार जा चुकी है। इससे पहले 2 बार जनवरी महीने के पहले हफ्ते में (COVID -19) मामलो की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी थी। मंत्रालय का कहना है की छह राज्य – महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु ही सबसे ज्यादा (COVID -19) मामलों के लिए जिम्मेदार हैं रिपोर्ट्स के अनुसार इन छह राज्यों में से 83.76 प्रतिशत (COVID -19) केस आये है।